India Business Award 2023: ग्रेटर नोएडा में होगा बॉलीवुड के दिग्गजों का जमावड़ा, शानदार होगी शाम

 India Business Award 2023: ग्रेटर नोएडा में होगा बॉलीवुड के दिग्गजों का जमावड़ा, शानदार होगी शाम

India Business Award 2023: सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में एमएमवाई प्रोडक्शन हाउस द्वारा “इंडिया बिजनेस अवॉर्ड्स 2023” की घोषणा के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। एमएमवाई प्रोडक्शन हाउस के निदेशक मोहम्मद फैजान एंड संजय शर्मा ने बताया कि 4 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘इंडिया बिजनेस अवॉर्ड्स 2023’ में बहुत कुछ खास होने वाला है, ग्रेटर नोएडा के पांच सितारा होटल में इस अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन होगा जिसकी तैयारियां शुरु हो चुकी है।
मोहम्मद फैजान का मानना है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है ऐसे में मोदी जी का विजन ‘मेड इन इंडिया’ अब साकार होने लगा है और पूरे विश्व में भारत के उद्योग धंधे और विकास की चर्चा है जिसको साकार किया है भारतवर्ष के तमाम बिजनेस पर्सनैलिटी ने, इन्हीं बिजनेस पर्सनैलिटी को सम्मानित करने के लिए एमएमवाई प्रोडक्शन हाउस द्वारा “इंडिया बिजनेस अवार्ड 2023” का आयोजन किया जा रहा है इसमें पूरे भारतवर्ष के बिजनेस पर्सनेलिटीज के साथ-साथ अलग अलग क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले लोगों को इस IBA अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवॉर्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप में जानी मानी फिल्मी हस्तियां जयाप्रदा, रिमी सेन, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर, भाग्यश्री एवं द ग्रेट खली उपस्थिति रहेंगें। इस अवार्ड समारोह में हम विभिन्न कैटेगरी जैसे फैशन, रियल स्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स, शिक्षा, मीडिया हेल्थ केयर, फूड कैफे आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ऐसी छिपी हुई प्रतिभाओं को देशभर से खोज कर ला रहे है, और ऐसी प्रतिभाओं को आईबीए अवार्ड 2023 से सम्मानित करेंगें ताकि यह प्रतिभाए देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बने।
उन्होंने बताया कि इस अवार्ड तक पहुंचने के लिऐ सभी अवॉर्डीस ने सालों साल कड़ी मेहनत की है। इस अवार्ड समारोह का प्रसारण टीवी पर होगा ताकि दर्शक इस अवॉर्ड समारोह को अपने घर बैठे देख सके। उनके अनुसार इस अवार्ड समारोह में पूरे भारत से लगभग 200 संस्थान ओर व्यक्ति सम्मिलित होंगे।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *