आंखों से है प्यार, तो रखे कुछ खास ख्याल

 आंखों से है प्यार, तो रखे कुछ खास ख्याल

काजल आंखो की खूबसूरती में चार चांद लगाता है… इससे आंखों की शोभा और बढ़ जाती है… काजल आंखों को उभारने के साथ- साथ सुंदरता को बढ़ा देता है…  काजल के बिना आंखों का आकर्षण पूरा नहीं माना जाता. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी काजल लगाने को लेकर छोटी सी भूल आपके पूरे लुक को बिगाड़ने का काम कर सकती है. ऐसे में जरूरी है आपके लिए उन टिप्स को जानना, जिससे आप अपनी आंखों को ऐसा लुक दे पाएंगी, जिससे लोग आपकी तारीफ किए बिना नहीं थकेंगे.

चाहे काजल की बात हो या फिर अन्य किसी ब्यूटी प्रोडक्ट की, कभी भी उसकी क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे एक तो आपका आई मेकअप बिगड़ेगा और दूसरा आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हमेशा अपनी आंखों की सेंसिटिविटी के हिसाब से ब्रैंडेड काजल ही खरीदें… मार्केट में आपको हर्बल, जैल बेस्ड, गुलाबखस युक्त , आर्गेनिक काजल मिल जाएंगे, जो आपकी आंखों की केयर करने का काम करेंगे… अगर आपके काजल में केम्फर व आलमंड आयल भी मिला हुआ हो , तो ये आपकी पलकों की ग्रोथ के साथ आपकी आंखों की कोमलता से केयर करने का काम करेगा. इस तरह के काजल लौंग लास्टिंग होने के साथ इनके फैलने का डर नहीं रहता…

आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों के आंखों के आसपास वाली स्किन पर आयल नजर आता है, जो न तो दिखने में अच्छा लगता है और न ही वो लंबे समय तक आपके मेकअप को टिकने देता है. ऐसे में जरूरी है कि जब भी आप आई मेकअप करें तो अपनी स्किन को जरूर क्लीन करें.अगर क्लीन करने के बाद भी आपकी स्किन पर आयल नजर आने लगे तो आप अपनी आंखों के नीचे फिंगर की मदद से पाउडर लगाएं. इससे आपका काजल लंबे समय तक टिकने के साथ- साथ फैलेगा नहीं.

कई बार ब्रैंडेड काजल लगाने के बावजूद भी आंखों से पानी आने लगता है. ऐसा अकसर इसलिए होता है , क्योंकि आपने आंखों को अच्छे से साफ नहीं किया होता. इसलिए जरूरी होता है आंखों को क्लीन करना… लेकिन आप अगर किसी पार्टी में जाने के लिए सवर रही हैं और काजल लगाने के बाद आपकी आंखों से एकदम से पानी आना शुरू हो जाए तो उसे रगड़े नहीं बल्कि टिश्यू पेपर की मदद से उसे क्लीन करने की कोशिश करें… अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपका सारा मेकअप ख़राब होने के साथसाथ आपकी खूबसूरत आंखें भद्दी लगने लगेगी…. आंखों  के लिए हमेशा हर्बल व आर्गेनिक प्रोडक्ट्स का ही चयन करें, क्योंकि ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होने के कारण आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इसलिए अगर आप खूबसूरत आंखें चाहती हैं तो इन बातों को इग्नोर न करें.

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *