Fire In Noida: सेक्टर 82 के मकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक, सोसायटी अध्य़क्ष ने की मांग
#FireInNoida: नोएडा सेक्टर 82 एकता कुंज पॉकेट 12 सोसाइटी के एक मकान में शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जब आग लगी थी तो उस दौरान घर को कोई सदस्य अंदर मौजूद नहीं था । धुआं निकलता देख आस पास के लोग वहां पहुंचे और शोर मचा दिया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने सूचना के पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया । मौके पर पहुंचे लोगों ने सबमर्सिबल पंप आदि से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। आग लगने की जानकारी पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद दीक्षित जो पेशे से पत्रकार है वह किसी कार्य से गाजियाबाद गए थे वहीं शाम 7 बजे के करीब उनकी पत्नी और बेटी भी किसी कार्य से घर के बाहर थी उसी समय उनके घर में आग लग गई थी। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग की सूचना मिलने के बाद अगले दिन एसडीएम दादरी ने लेखपाल के माध्यम से स्थिति का जायजा लिया है वहीं लेखपाल ने अपनी सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंप दी है ।प्रमोद दीक्षित ने बताया है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से सहयोग मिल रहा है वही फायर विभाग ने आग बुझाने में काफी मदद की थी।
वहीं सोसायटी के महासचिव सीके शर्मा ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना जब प्रशासन को दी थी उसके पांच मिनट बाद ही प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर पूरी मदद की। सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद और विधायक से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है वहीं सोसाइटी में रहने वाली बीजेपी नेता उमा मिश्रा ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है। बीजेपी की महिला जिलाध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल चाल जाना था साथ ही आर्थिक मदद भी कर रही हैं।