बढ़ते लॉकडाउन का असर:15 दिनों में ट्रक किराये में आई 7% की गिरावट, सब्जियों, फलों और गेहूं की आवक में केवल 10% की बढ़त

 बढ़ते लॉकडाउन का असर:15 दिनों में ट्रक किराये में आई 7% की गिरावट, सब्जियों, फलों और गेहूं की आवक में केवल 10% की बढ़त

राज्यों के इस लॉकडाउन से ट्रक की आवाजाही पर असर हुआ तो इसके किराए में कमी आ गई। इंडियन फाउंडेशन ऑफ ट्रांसपोर्ट रिसर्च (IFTRT) के मुताबिक, ट्रकों के किराये में आगे और गिरावट आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के APMC बाजार में गर्मी के फलों, सब्जियों और गेहूं जैसे सामानों की आवक 10-15% से ज्यादा नहीं बढ़ी है।

कार्गो की ऑफरिंग में कमी

IFTRT के मुताबिक, कार्गो की ऑफरिंग में कमी के चलते और लॉकडाउन की वजह से फैक्टरीज खासकर छोटे कारोबार ज्यादातर राज्यों में बंद हो गए हैं। इससे जिन कारोबारियों के पास पुराने ट्रक हैं, वे नए ट्रकों को फिलहाल नहीं खरीद रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कमर्शियल व्हीकल का प्रोडक्शन भी रुका हुआ है।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *