Noida Police: दीवाली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नोएडा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

 Noida Police: दीवाली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नोएडा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

नोएडा: #NoidaPolice पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-4 के अन्तर्गत आगामी पर्व त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व त्यौहार में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ गाजियाबाद पुलिस के संयुक्त प्रयास से सर्च अभियान चलाकर फ्लैग मार्च किया तथा अपराधियों के यहां दबिश दी गयी। प्रायः देखा जाता है कि कुछ लुटेरे बदमाश दिल्ली एनसीआर में लूट अथवा गम्भीर अपराध कर भीड़भाड़ तथा स्लम एरिया में रहने की सुरक्षित जगह तलाशते है, जहां पर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग निवास करते है। पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारिगणों को ऐसे स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाकर कठोर कार्यवाही करने के लिये सख्त निर्देश दिये गये है, जिसमें पुलिस अधिकारियोें द्वारा समय समय पर गाजियाबाद पुलिस के सहयोग से खोडा में आपरेशन प्रहार के नाम से एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 22.10.2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-4 के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस तथा खोडा पुलिस गाजियाबाद के संयुक्त ऑपरेशन से खोडा में रहने वाले ऐसे अपराधियों जो दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में लूट की घटना कारित करने वाले 07 संदिग्ध अपराधियों निम्न अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी कोई भी दस्तयाब नही हुये सभी फरार चल रहे है।
1. दानिश पुत्र यूसुफ निवासी शीतल विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद
2. अभिषेक चमारी निवासी गली नं0 4, सरस्वती विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद
3. सचिन रैपर पुत्र ओम प्रकार निवासी सी ब्लाक आजाद विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद
4. दीपक नैनका निवासी प्रगति विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद
5. विक्की उर्फ विकास निवासी सुभाष पार्क नियर प्रीतम बैंकट हौल खोडा कालोनी गाजियाबाद
6. संजय मराठी निवासी सुभाष पार्क इन्दिरा विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद
7. दीपक मिर्ची निवासी नियर कृष्णा हलवाई इन्दिा विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद

ऑपरेशन प्रहार-4 के अन्तर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से सहायक पुलिस आयुक्त-2, नोएडा गौतमबुद्धनगर सुशील कुमार गंगा प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद स्वतन्त्र कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सैक्टर-58, नोएडा तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खोडा जनपद गाजियाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सैक्टर-58, नोएडा की पुलिस टीम द्वारा साथ ही पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में सभी संदिग्ध लोगों का डोजियर तैयार किया जा रहा है एवं इस प्रकार के गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों के विरूद्ध ऑपरेशन प्रहार भविष्य में भी जारी रहेगा।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच