50,100,200 के कटे-फटे नोट बदलने पर कितने मिलते हैं पैसे यहां जाने सब कुछ
ऐसा कई बार होता है कि आपको कोई कटे-फटे नोट देकर चला जाए ऐसे में आप परेशान ना हों इसे लेकर आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच (Bank Branch) में ले जाकर उन नोटों को आसानी से बदल सकते हैं।
अगर आपके पास 200 रुपये का नोट है तो आपको बता दें कि इस नोट का कुल एरिया 96.36 वर्ग सेंटीमीटर है अगर आप 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर नोट का पूरा रिफंड मिलेगा. इसके साथ हीं अगर आप 200 का आधा रिफंड पाना चाहते है तो नोट का कम से कम 39 वर्ग सेंटीमीटर एरिया आपको देना होगा।
100 रुपये के कटे-फटे नोट के बदले पूरा रिफंड तब मिलेगा जब नोट का 93.72 वर्ग सेंटीमीटर का एरिया में से 75 वर्ग सेंटीमीटर आप बैंक में जमा कराएंगे।
50 रुपये के कटे-फटे नोट के बदले आगर आपके पास नोट का आकार 89.10 वर्ग सेंटीमीटर में से 72 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर नोट का पूरा रिफंड मिल सकता है।