exPRESSion – 2024 महर्षि यूनिवर्सिटी मीडिया फेस्ट (Maharishi University Media Fest) का भव्य समापन समारोह 

 exPRESSion – 2024 महर्षि यूनिवर्सिटी मीडिया फेस्ट (Maharishi University Media Fest) का भव्य समापन समारोह 

Maharishi University Media Fest

Maharishi University Media Fest: महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा के मीडिया विभाग, द्वारा आयोजित महर्षि मीडिया एकेडमिक फेस्ट exPRESSion – 2024 का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह में पत्रकारिता एवं जनसंचार जगत के प्रोफेसर (डॉ.) संजय सिंह बघेल और प्रिया सिंह ने शिरकत कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। 

Maharishi University Media Fest: ज्ञान, सूचना तकनीक और संचार कौशल पर विशेष जोर

कार्यक्रम में मीडिया के अन्य संस्थानों से आए विषय विशेषज्ञों विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। समारोह की शुरुआत गुरु पूजा से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी विद्यार्थियों को चार मुख्य बातें नॉलेज, सूचना तकनीक, ज्ञान और संचार कौशल जरूर याद रखनी चाहिए तभी आपका आगे मार्ग सरल होगा। 

Maharishi University Media Fest
Maharishi University Media Fest

Maharishi University Media Fest: अतिथियों का सम्मान, विशेष सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अवकाश मिश्रा, डीन – महर्षि स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नालॉजी और डॉ. शम्भू शरण गुप्ता, विभागाध्यक्ष,  मीडिया विभाग द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) संजय सिंह बघेल और गेस्ट ऑफ़ हॉनर प्रिय सिंह, वरिष्ठ न्यूज़ एंकर को स्मृति चिह्न, शॉल और तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया।  

कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ हॉनर प्रिया सिंह ने कहा कि न्यूज़ एंकरिंग के समय हमें अपने फैक्ट चेक और फाइव सेंसेस हमेशा सक्रीय रखने की आवश्यकता होती है।   

कार्यक्रम में डॉ. विवेक कुमार और श्री प्रसून नारायण, दोनों बाह्य विषय विशेषज्ञों ने भी फिल्म और थियेटर से जुड़े अपने विचार रखें।  

इस अवसर मीडिया विभाग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों का ध्यान अपनी और आकृष्ट किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। विभिन्न सात प्रतियोगिताओं जिसमें  न्यूज़ राइटिंग, न्यूज़ प्रेजेंटेशन, पीस टू कैमरा, स्पॉट फोटोग्राफी, पोस्टर डिजाइनिंग, स्नैप स्टोरी और नुक्कड़ नाटक के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।  

Maharishi University Media Fest
Maharishi University Media Fest

इस अवसर ऑडिटोरियम के साथ परिसर को मीडिया के कटआउट और रोलेक्स के द्वारा मीडिया विभाग के विद्यार्थियों ने सजाया गया था; जिसका अवलोकन  कुलपति (डॉ.) बी. पी. सिंह,  डीन एकेडमिक डॉ. तृप्ति अग्रवाल, डिप्टी डीन एकेडमिक स्मिता मिश्रा  ने किया और इसके लिए विद्यार्थियों की खूब तारीफ भी किया।   

Maharishi University Media Fest में विभगाध्यक्ष डॉ. शम्भू शरण गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर मीडिया विभाग के विभगाध्यक्ष डॉ. शम्भू शरण गुप्ता ने सभी अतिथियों, बाह्य विशेषज्ञों और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों और सहयोगियों का धन्यवाद और आभार ज्ञापन किया।

Maharishi University Media Fest
Maharishi University Media Fest

Also Read This: US Election Result 2024: ऐतिहासिक वापसी कर ट्रम्प ने कमला हैरिस को हराया 

इस अवसर पर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफार्मेशन टेक्नॉलजी के प्रोफ़ेसर (डॉ.) के. बी. अस्थाना, डीन – महर्षि स्कूल ऑफ़ लॉ, डॉ. अवकाश मिश्रा, डीन – महर्षि स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नालॉजी, प्रोफ़ेसर (डॉ.) श्वेता बजाज, डीन – महर्षि स्कूल ऑफ़ फार्मेसी, संदीप शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार, रतीश गुप्ता, कार्पोरेट अफेयर उपस्थित थे।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच