साल 2022 में सिर्फ 94 दिन बजेगी शहनाई, जानिए किस महीने और कब-कब है शादी के लिए शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली। वर्ष 2022 का आगाज हो चुका है और एक सप्ताह बीत भी गया है। साल के 365 दिनों में इस बार 94 दिनों में बैंड-बाजा-बारात का शुभ योग्य बन रहा है। जुलाई और अगस्त में सबसे अधिक 17-17 दिनों का शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। हालांकि कोरोना के नए वैरिएंट ने बैंक्वट हाल संचालकों की नींद उड़ाने का काम कर दिया है। क्योंकि प्रदेश् सरकार ने भी कोविड के नियमों के तहत शादियों में लोगों की संख्या भी निर्धारित कर दी है। ज्योतिषाचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2022 में सिर्फ तीन महीने ऐसे हैं। जिनमें एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है। त्योहारी महीने मार्च, अक्तूबर और नवंबर में इस वर्ष एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है। हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय करने पर मुहूर्त निकाले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल 94 दिन शहनाइयां बजेंगी। इस दौरान 94 शुभ मुहूर्त हैं।

Shot of a happy young couple on their wedding day

शुभ मुहूर्त में शादी, विवाह सहित सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। बरसात के महीनों जुलाई और अगस्त दो ऐसे माह हैं, जिनमें सबसे अधिक शादी के मुहूर्त
हैं। इन दोनों महीनों में सबसे अधिक शादियां होंगी। दोनों महीनों में 17-17 दिनों तक शहनाइयां बजेंगी और शुभ कार्य भी होंगे।
सभी माह के शुभ मुहूर्त
जनवरी : 15, 22, 23, 24 और 25।
फरवरी : 5, 6, 7, 8, 9, 10, 18, 19,20।
मार्च : इस माह कोई मुहूर्त नहीं।
अप्रैल : 15, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 27।
मई : 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 20, 21, 26, 27, 31।
जून : 1, 6, 8, 10, 11,13, 20, 21, 23।
जुलाई : 3, 4 ,5 ,6 7,8,9, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 30, 31।
अगस्त : 1, 2, 3, 5, 9, 11, 14, 15, 19, 20, 21, 28।
सितंबर : 1, 4, 5, 6, 7, 8, 26, 27।
अक्तूबर : कोई मुहूर्त नहीं।
नवंबर : कोई मुहूर्त नहीं।
दिसंबर : 2, 4, 7, 8, 9 और 14।
कोरोना में साए ने बैंक्वट हाल संचालकों की नींद उड़ाई कोरोना के नए वैरिएंट में होने वाली शादियों में भीड़ भाड़ कम रहेगी। ऐसे में बैंक्वट हाल संचालकों की नींद उड़ गई है। बैंक्वट हाल संचालकों का कहना है कि यदि संक्रमण इस प्रकार से बढ़ता रहा तो काफी नुकसान होगा।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *