अगले कुछ दिनों के लिए इस रूट पर बाधित रहेगी ट्रेनों की आवाजाही, सैकड़ों यात्रियों पर पड़ेगा असर

 अगले कुछ दिनों के लिए इस रूट पर बाधित रहेगी ट्रेनों की आवाजाही, सैकड़ों यात्रियों पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली। सिरसा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का काम पूरा करने के लिए अगले कुछ दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। दिल्ली व इसके आसपास के स्टेशनों से होकर चलने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ेगा। इसी तरह से लखनऊ मंडल में दोहरीकरण के काम की वजह से भी कई ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा।

आंशिक रूप से निरस्त रहने वाली ट्रेनें
29 मार्च तक तिलक ब्रिज-सिरसा एक्‍सप्रेस हिसार तक चलेगी। हिसार से सिरसा के बीच निरस्‍त रहेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 30 मार्च तक हिसार से तिलक ब्रिज के लिए चलेगी। हिसार व सिरसा के बीच निरस्त रहेगी।
पुरानी दिल्‍ली-बठिंडा एक्‍सप्रेस भी 29 मार्च तक हिसार तक चलेगी। इस दौरान हिसार से बठिंडा के बीच यह ट्रेन रद कर दी गई है। वापसी दिशा में 30 मार्च तक यह ट्रेन बठिंडा की जगह हिसार से पुरानी दिल्ली के लिए चलेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है
अमृतसर से हावड़ा के बीच चलने वाली पंजाब मेल 26 मार्च से एक अप्रैल तक जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर चलेगी।
पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 27 व 29 मार्च और एक अप्रैल को जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी।
बाड़मेर के लिए चलेगी नई ट्रेन
पुरानी दिल्ली से बाड़मेर के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत 25 मार्च से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी। बाड़मेर से यह 28 मार्च से चलेगी। इस ट्रेन के चलने से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
20488 नंबर की ट्रेन पुरानी दिल्ली से प्रत्‍येक शुक्रवार और मंगलवार को अपराह्न 03.40 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे यह ट्रेन बाड़मेर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 20487 नंबर की ट्रेन बाड़मेर से प्रत्‍येक सोमवार और बृहस्पतिवार को रात्रि 09.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे पुरानी दिल्‍ली पहुंचेगी। इसमें वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
रास्ते में इसका ठहराव उतरलाई, बालोतरा, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम तथा दिल्‍ली छावनी स्‍टेशनों पर होगा।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *