श्रीमद्भगवत कथा :”नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ” कथा में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

 श्रीमद्भगवत कथा :”नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ”  कथा में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

नोएडा: सेक्टर 93 के श्रमिक कुंज प्रथम के शिव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भगवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास विनोद कृष्ण जी महाराज ने कृष्ण जन्म की कथा का रोचक प्रसंग सुनाता। कंस अपने पिता उग्रसेन को राजगद्दी से उतारकर खुद राजा बन बैठा ,उसने अपनी बहन देवकी का विवाह वासुदेव से कर दिया।जब कंस अपनी बहन को विदा करता है तो आकाशवाणी होती है कि देवकी का आठवां लाल तेरा काल होगा। कंस वासुदेव को मारने दौङता है लेकिन देवकी के समझाने पर कि वह अपनी सभी संतानों को उसे सौंप देंगे। कंस बासुदेव व देवकी को कारागार में डाल देता है। उनकी पैदा होने वाली संतानों को उसने एक एक कर मार डाला। आठवीं संतान के रूप में भगवान कृष्ण के रूप में जन्म लेते हैं और वासुदेव जी गोकुल में नंद के यहां कृष्ण को छोड़कर आ जाते हैं और उनकी कन्या को लेकर वापस मथुरा आ जाते हैं। नंद बाबा के यहां कृष्ण का जन्म धूमधाम से मनाया जाता है। कृष्ण जन्मोत्सव पर कथा पंडाल को गुब्बारों से सजाया गया, व्यास जी द्वारा गाए गए भक्तिगीतों “नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ” पर सेक्टरवासी जमकर थिरके। आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 12 दिसंबर को भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं एवं गोवर्धन पूजा की कथा का वर्णन व्यास जी करेंगे।
इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, मुख्य यजमान श्यामानंद मिश्रा, पंडित महादेव शर्मा, पंडित महेश पाठक शास्त्री, रवि राघव, सुशील पाल,राजेश राघव,राजेश ध्यानी, बालेंद्र सिंह,संटू मिश्रा, प्रमोद यादव, महेंद्र कौशिक,के एन पांडे, राजेश सिंह, अनिल शर्मा, राजवीर सिंह, रमेश चंद्र शर्मा सहित तमाम भगवत्प्रेमी भक्त मौजूद रहे।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *