RailTel ने दी खुशखबरी, देश के 4000 रेलवे स्टेशनों पर की प्रीपेड Wi-Fi सर्विस की शुरुआत

 RailTel ने दी खुशखबरी, देश के 4000 रेलवे स्टेशनों पर की प्रीपेड Wi-Fi सर्विस की शुरुआत

रेलटेल देश के 5950 स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi सर्विस दे रहा है. इसके लिए स्मार्टफोन यूजर्स को OTP के जरिए वेरिफिकेशन करवाना होता है!

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा कि हमनें यूपी के 20 स्टेशनों पर प्रीपेड वाईफाई का टेस्ट किया और उससे मिली फीडबैक के साथ हम इस योजना की शुरुआत भारत के 4000 हजार से ज्यादा स्टेशनों पर करने जा रहे हैं. हमारी योजना सभी स्टेशनों को रेलवायर वाईफाई से जोड़ने की है l

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *